आगर मालवा: नाबालिक की संदिग्ध मौत, जांच के लिए 8 सदस्यीय SIT टीम तैयार
2020-03-02 12
आगर मालवा के सुसनेर में 16 वर्षीय ज्योति की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया हैं। पुलिस से आक्रोशित होकर महिलाओं ने चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया है। जांच के लिए 8 सदस्यीय SIT टीम का गठन किया गया है, जो इस संदिग्ध मौत का पर्दा फाश करेंगी।