इंदौर के पितृ पर्वत पर हनुमानजी की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उमड़ा शहर

2020-03-02 31

अष्ठधातु से बनी दुनिया की सबसे बड़ी हनुमान जी की मूर्ति
* 28 फरवरी को प्राण प्रतिष्ठा, 18 साल बाद भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ग्रहण किया अन्न
* 2002 में कैलाश विजयवर्गीय ने मूर्ति की स्थापना का प्रण लिया था
* प्रण पूरा होने के बाद विजयवर्गीय ने गुरु शरणानंद के हाथों भोजन ग्रहण किया
* 72 फीट ऊंची और 72 फीट चौड़ी हनुमानजी की मूर्ति का वजन है 90 टन
* हनुमानजी की गदा 21 टन वजनी और लंबाई 45 फीट, लागत 10 करोड़ रुपए
* भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला दिन-रात सक्रिय
* प्राण प्रतिष्ठा के वक्त अवधेशानंद गिरी, मोरारी बापू़, नरेंद्र भी मौजूद रहे
* अंधेरा घिरते ही हनुमान चालीसा का पाठ और जर्मनी से आई लेजर से शो
* रोजाना 10 हजार लोग प्रसादी ग्रहण कर रहे हैं, पितरेश्वरधाम हुआ हनुमानमय
* 3 मार्च 2020 को पितरेश्वरधाम से बड़ा गणपति तक 7 किलोमीटर लंबी सड़क पर 10 लाख लोग करेंगे भोजन
* इंदौर में होगा दुनिया का सबसे बड़ा भंडारा, 1 हजार क्विंटल आटा, 2 हजार डिब्बे घी से तैयार होगा भोजन
* 10 लाख लोगों को परोसने की व्यवस्था संभालेंगे 10 हजार लोग

Free Traffic Exchange