शाहजहांपुर: बाइपास पर रेडियम लगाने के नाम पर अवैध वसूली

2020-03-02 3

हाईवे पर चाहें एआरटीओ हों या पुलिस हो, इन लोगों द्वारा सरेआम वसूली थमने का नाम नहीं ले रही है। ताज़ा मामला शाहजहांपुर के दिल्ली लखनऊ बरेली नेशनल हाईवे का है। जहां रेडियम लगाने के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामनें आया है। एक निजी कंपनी वाले इन दिनों शहर के बाइपास पर अवैध रूप से वसूली कर रहे हैं। वाहनों पर रेडियम लगाने का बहाना बनाकर ये पहले वाहन रुकवाते हैं। फिर वाहनों से मनमाने रुपए एठते हैंए नहीं तो चालान करानें के धमकी देते हैं। यह ठग सुनसान जगह पर वाहनों को रोकर रुपए वसूलते हैं। किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है।

Videos similaires