जसवंतनगर कैस्त में स्थित बिजली घर में फीडर की ट्रॉली जल जाने से 24 घँटे से विद्युत आपूर्ति बाधित है। पहले बारिश के चलते हुआ फाल्ट फिर जली ट्राली जिससे नगर क्षेत्र की सप्लाई हुई बंद। जसवंतनगर में स्थापित33/11kv फीडर कस्बे के मोहल्लो का विद्युत आपूर्ति करने के लिये फीडर पर लगाई गई ट्रॉली(बीसीबी मशीन)में आग लग जाने के कारण नगर क्षेत्र नदी पुल, लुधपुरा, लोहा मंडी, रेलमंडी केस्थ सहित तमाम स्थानो की विधुत आपूर्ति बन्द है जबकि कल शाम को बारिश होने के बाद से दोपहर तक सप्लाई बाधित हुई दोपहर बाद जैसे ही रेलमंडी क्षेत्र में ट्रांसफार्मर की शिफ्टिंग की गई शिफ्टिंग के बाद जैसे ही सप्लाई चालू की गई वैसे ही ट्रॉली में आग लग गई आग लगने से विधुत आपूर्ति बाधित हो गई जब इस सम्बंध में बताया गया है कि इंजीनियरिंग टीम द्वारा कार्य किया जा रहा है।