जसवंतनगर में बेमौसम बरसात और उसके साथ चली तेज हवा ने खेतों में खड़ी फसलों पर कहर बरपा दिया है। रविवार सुबह तक चली बरसात के चलते गेहूं, जौ, ग्वार के साथ सब्जियों फूलों की फसल नष्ट होने के कारण किसानों का नुकसान तो हुआ ही है साथ ही किसानों के चेहरों से रौनक भी गायब हो गई है। अन्नदाता का प्राकृति कदम-कदम पर कड़ा इम्तिहान ले रही है। बैंक का कर्ज, बच्चों की पढ़ाई, बेटी की शादी का सपना सबकुछ खेती पर निर्भर है, प्राकृति ने उन्हें हर मोर्चे पर निराश करने का काम किया। इससे पहले भी प्रकृति की मार से किसान संभल भी नहीं सके थे, शनिवार देर शाम कड़कड़ाती बिजली, बादलों की भारी गर्जना के साथ हुई बरसात शुरू हुई व रविवार की सुबह तक बारिश ने उन्हें बेबसी के आंसू रुलाने पर विवश किया। बारिश ने किसान के खेत को ही नहीं, बल्कि उनकी आत्मा को चोटिल करने का काम किया इतना ही नही किसानों की कमर तोड़ दी है। इसके चलते किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं, जौ, ग्वार, टमाटर, मिर्च, भिंडी, सेम फली के साथ फूलों की फसलें चौपट हो गई हैं। प्रकृति आपदा ने किसानों का सुकून छीनने का काम किया। बैंक का कर्ज कैसे भरा जाएगा, बेटों की पढ़ाई किस प्रकार होगी, लगन में बेटी के हाथ कैसे पीले होंगे, कुछ समझ में ही नहीं आ रहा था, ले-देकर सबकुछ रबी की फसल पर टिका था। फसल भी इस बार काफी बेहतर नजर आई, परंतु बेमौसम बारिश एक फिर इनकी खेती के लिए आफत बनी। बारिश से गेहूं की फसलें जहां लेट गई, वहीं अरहर, चने की खेती को भी बहुत नुकसान पहुंचाया। किसानों में सुबोध पाठक ने बताया कि गेहूं की फसल बहुत अच्छी तैयार हो रही थी, परंतु बारिश ने केवल फसल को लिटा दिया है, आलू की फसलों के खेत गीला होने के कारण खुदाई में हो रही दिक्कत।