झांसी जिले के रक्सा थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जिसकी सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की एक माह पहले सगाई हुई थी। झांसी जिले के रक्सा थानान्तर्गत रमपुरा में रहने वाला 22 वर्षीय धर्मेन्द्र विगत दिवस खेत की रखवाली कर रहा था। अचानक मौसम ने करवट ली और आसमान में काली घटा छा गई। इसी दौरान कुछ जानवर उसके खेत में घुस गए। यह देख वह जानवरों को भगाने लगा। तभी आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में वह आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी होने पर परिजनों ने इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि मृतक की 1 माह पहले सगाई हुई थी। घर में सभी काफी खुशी थे। इसी दौरान यह घटना हो गई। जिससे परिवार में मातम छा गया है।