शाहजहाँपुर-श्रमजीवी पत्रकार कल्याण एसोसिएशन के राष्ट्रीय सलाहकार अमित त्यागी जी एवं शाहजहाँपुर श्रमजीवी पत्रकार कल्याण एसोसिएशन के संरक्षक राजीव गुप्ता एवं जिलाध्यक्ष उदित शर्मा के सानिध्य में प्रथम मीटिंग का आयोजन रखा गया जिसमें पत्रकारों के साथ हो रहे शोषण और अन्याय को लेकर चर्चा की गई। संगठन के प्रमुख राष्ट्रीय सलाहकार अमित त्यागी जी संगठन के सभी पदाधिकारियों से एकजुट और संगठित रहने के लिए आवाहन किया। संगठन के संरक्षक राजीव गुप्ता ने संगठन के पदाधिकारियों एवं जिले के सभी पत्रकार भाइयों से एकजुट रहनें का आवाहन करते हुए कहा कि हमसे जो भी हर संभव सहायता होगी वह पत्रकारों के हितों के लिए सहयोग करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी जहाँ भी जरुरत हो हम आपके संगठन के लिए तैयार रहेंगे। जिला अध्यक्ष उदित शर्मा ने संगठन के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से अनुरोध के साथ आवाह्न किया है कि आप हमारे साथ इसी तरह कंधे से कंधा मिलाकर चलें। हम आपको कहीं भी कमज़ोर नहीं होनें देंगे और हम पत्रकारों के हितों के लिए अगर शासन प्रशासन के ख़िलाफ़ भी आना पड़े तो हम शासन प्रशासन के ख़िलाफ़ ईंट से ईंट बजा देंगे। जिलाध्यक्ष ने सभी पत्रकार साथियों से अनुरोध किया कि हमारा संगठन पत्रकारों के हितों की रक्षा को देखते हुए उन्हें हर तरह से हर संभव सहयोग करेगा। जो भी समस्याएं होंगी उन्हें अपनें राष्ट्रीय संगठन के माध्यम से व उच्च अधिकारियों के माध्यम से सामनें रखकर उनका तत्काल निराकरण कराएंगे।