बढ़ती बेरोजगारी और रुकी हुई पोस्ट को लेकर इंदौर के कृषि महाविद्यालय के छात्रों ने अचानक रोड पर चक्काजाम कर दिया। छात्र हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन करते हुए नज़र आए। छात्रों का कहना है कि कृषि विभाग में कई पैड रिक्त हैं लेकिन इसके बावजूद भी भर्ती नहीं की जा रही। कृषि विभाग में और पदों पर भी नियुक्ति की जाए ताकि बेरोजगार कृषि छात्रों को रोजगार मिले।