उज्जैन: बालिका जन्मोत्सव में बच्चीयों सहित मां का किया सम्मान

2020-03-01 22

उज्जैन जिले की घट्टिया तहसील के अंतर्गत आने वाला गाँव इशाकपुर के आंगनवाड़ी में मध्यप्रदेश सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को लेकर बालिक महोत्सव मनाया गया। जिसमें क्षेत्रीय विधायक रामलाल मालवीय ने शिरकत की, इस बालिक महोत्सव योजना में जो भी प्रथम बार महिलाओं को माँ का दर्जा प्राप्त होता हैं, उसे प्रदेश सरकार की ओर से बच्ची व माँ का सम्मान किया जाता और उपहार स्वरूप खिलौने व आहार दिया जाता हैं। 

Videos similaires