इंदौर गेर: रंगपंचमी पर हजारों किलो गुलाल से लाखों लोग खेलेंगे होली

2020-03-01 56

देशभर में इंदौर शहर की पहचान बन चुकी रंगारंग गेर इस बार कुछ खास होगी। प्रतिवर्ष की तरह इस साल भी 14 मार्च (रंगपंचमी) को हजारों किलो गुलाल और रंग-बिरंगे पानी से लाखों लोग होली खेलेंगे। वर्षों पुरानी परंपरा के लाखों लोग साक्षी बनेंगे। साथ ही इसे देखने खासतौर पर इस बार यूनेस्को की टीम राजबाड़ा पर मौजूद होगी। इस बार भी टोरी कॉर्नर रंगपंचमी महोत्सव समिति, रसिया कॉर्नर, संगम कॉर्नर चल समारोह, मॉरल क्लब के अलावा हिंद रक्षक संगठन और माधव फाग यात्रा निकालेगी। इस परंपरागत गेर को लेकर शनिवार काे पुलिस ने नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। पुलिस कंट्रोल रूम में एडिशनल एसपी मनीषा पाठक सोनी ने बताया कि रंगपंचमी पर निकलने वाली गेर को लेकर समिति के करीब 150 लोगों के साथ बैठक की गई। इसमें होली, रंगपंचमी समेत आने वाले अन्य त्योहारों में नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों की क्या भूमिका होगी, इस पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि इस बार यूनेस्को की टीम इसे देखने आ रही है। टीम यहां यह देखेगी कि रंग और संस्कृति का यह त्योहार कितना स्पेशल है। संगम कार्नर चल समारोह समिति, टोरी काॅर्नर रंग पंचमी महोत्सव समिति के साथ हिंद रक्षक संगठन द्वारा रंगपंचमी पर राधाकृष्ण फाग यात्रा निकाली जाएगी। माधव फाग यात्रा भी निकाली जाएगी।

Videos similaires