संजय मिश्रा ने टी-स्टॉल पर बनाए अंडे

2020-03-01 5,155

बॉलीवुड डेस्क.संजय मिश्रा मुंबई के आराम नगर इलाके में पहुंचे। यहां वह एक टी-स्टॉल पर पहुंचे और अंडे भी बनाए। एग भुर्जी बनाकर संजय ने फैन्स के साथ फोटो भी क्लिक करवाई। संजय जल्द ही फिल्म कामयाब फिल्म में नजर आएंगे जो कि 6 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म में संजय साइड आर्टिस्ट की भूमिका में नजर आएंगे जिसके ऊपर ही फिल्म की कहानी केन्द्रित है।