सुल्तानपुर: कार्यकर्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखें पुलिस- केशव प्रसाद

2020-03-01 4

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को खुले मंच से पुलिस के अधिकारियों को हिदायत दी। उन्होंने कहा कि मेरे लिए कार्यकर्ताओ के मान, सम्मान और स्वाभिमान से बड़ा कुछ भी नही है। जब मैं ये बात कह रहा हूं तो निश्चित तौर से पुलिस के अधिकारी कार्यकर्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखें। उन्होंने ये भी कहा कि मैं पहले कार्यकर्ता हूं बाद में उप मुख्यमंत्री हूं। डिप्टी सीएम रविवार को यहां दुबेपर ब्लॉक के कुतुबपुर गांव में बने सिस्टर नीतू इंटरनेशनल इंटर कालेज का उदघाटन करने पहुंचे थे। जहां उन्हें पुलिस के जवानो ने सलामी दी।  उन्होंने ये भी कहा कि जो बच्चा जिस विद्यालय से टाप करेगा, उस विद्यालय की सड़क भी डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम पथ के नाम से बनवाई जाएगी। और उस सड़क के शिलापट पर बच्चे का नाम भी लिखवाया जाएगा। 

Videos similaires