शामली में कुपोषण को दूर करने के लिए और जापानी बुखार यानि इन्सेफलाइटिस से बचाव के लिए जिला मुख्यालय पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। सदर विधायक तेजेंद्र निर्वाल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में एनसीसी कैडेट्स और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने नारों और स्लोगन के माध्यम से कुपोषण को दूर करने और जापानी बुखार से बचाव के लिए लोगों में जागरूकता फैलाई। सदर विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ बच्चों के पोषण और उन्हें विभिन्न घातक बीमारियों से बचाने के लिए विशेष सर्तकता बरत रहे हैं। उन्हीं के आदेशानुसार सभी जनपदों में रैलियां निकालकर जागरूकता फैलाई जा रही है। जागरूकता रैली का नेतृत्व एसीएमओ डॉ. राजकुमार सागर ने किया।