मंहगाई के इस दौर में मात्र 25 पैसे में कचौड़ी बेच रहा है ये शख्स । Boldsky

2020-03-01 1

What is found in 25 paise in the era of inflation? You think the same, but there is a person who proves this statement to be wrong. In this era of extreme inflation, there is also a Kolkata shopkeeper who sells kachori for only 25 paise. Not only this, he has been doing this work not for a day or two, but for the last 29 years. The name of this shopkeeper is Laxmi Narayan Ghosh. The shop started in 1990 with an empty room. According to the report, Jyoti Basu's government was in power at that time and the cost of Kachori was 50 paise. Located in Muraripukur of Maniklata, Kolkata, this shop has many schools and many children used to gather here to eat Kachori during lunch time.

महंगाई के ज़माने में 25 पैसे में क्या मिलता है? यही सोचते हैं न आप, लेकिन एक इंसान है जो इस कथन को ग़लत साबित करता है. अति महंगाई के इस दौर में कोलकाता का एक दुकानदार ऐसा भी है, जो सिर्फ़ 25 पैसे में कचौड़ी बेचता है. यही नहीं, ये काम वो एक-दो दिन से नहीं, बल्कि पिछले 29 सालों से कर रहा है.इस दुकानदार का नाम लक्ष्मी नारायण घोष है. दुकान की शुरूआत 1990 में एक खाली पड़े कमरे से हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, उस समय ज्योति बसु की सरकार सत्ता में थी और कचौरी की क़ीमत 50 पैसा हुआ करती थी. कोलकाता के मनिकलता के मुरारीपुकुर में स्थित इस दुकान के पास कई स्कूल हैं और लंच टाइम बहुत से बच्चे कचौड़ी खाने के लिये यहां जमा हो जाया करते थे.

#KolkataKochuri #BestStreetFoodOfIndia