Delhi Violence: जली हुई दुकानें, गाड़ियां, मकान और स्कूल- दिल्ली हिंसा की 360° कवरेज

2020-02-29 138

नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के हिंसा-प्रभावित इलाके अब शांत हैं. स्थानीय लोग सड़कों पर दिखे, हालांकि पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी भारी संख्या में मौजूद रहे. इलाके में दुकानें बंद रही लेकिन जिंदगी सामान्य होती दिख रही है. फिर भी जले हुए घर, फूंके गईं गाड़ियां, तोड़ी गई दुकानें और लोगों की आंखों में खौफ का मंजर अब भी इलाके में साफ दिखता है.