दतिया श्री पीतांबरा पीठ मंदिर पर प्रतिदिन श्रद्धालुओं को प्रसाद में खिचड़ी का भोग बांटा जाता है श्री पीतांबरा मंदिर ट्रस्ट के सेवादारों द्वारा यह अनोखा काम विशेष रुप से किया जा रहा है प्रतिदिन बांटा जाता है मां पीतांबरा एवं धूमावती को अर्पण करने के बाद श्रद्धालुओं बांटा जाता है खिचड़ी का प्रसाद जिससे श्रद्धालुओं को अनेक प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं लगने के बाद और मानसिक अदालती कार्रवाई हूं से भी माई छुटकारा दिलाती हैं इसका उदाहरण संजय दत्त और बड़े-बड़े अनेक नेता संकट के समय मां पीतांबरा पीठ मंदिर पर दर्शन के लिए आए हैं और उन्हें पूर्ण लाभ प्राप्त हुआ है।