झाँसी -दाडी बनवाने गये व्यक्ति पर दबंग ने किया छुरा से वार

2020-02-29 2

झांसी -दाढ़ी बनवाने गये व्यक्ति पर दबंग ने किया छुरा से बार नगर एवं ग्रामवासियों में देखा गया काफी आक्रोशमऊरानीपुर (झाँसी) तहसील मऊरानीपुर के अन्तर्गत अपराध रुकने का नाम नही ले रहे है। दिन प्रतिदिन बडी- बडी घटनायें नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घटित हो रही है। और स्थानीय थानों की पुलिस का भय लोगों को खत्म सा देखा जा रहा है। कारण कि लोगों के दिल और दिमाग में एक सवाल आ गया है कि कुछ भी कर लो चाहे जैसे अपराधिक कार्य कर लो पुलिस को उसका सुविधा शुल्क दे दो तो पुलिस शान्ति रुप में देखी जाती है। वही सूत्रों के अनुसार तो ये भी जानकारी है कि तहसील मऊरानीपुर के अन्तर्गत कोतवाली मऊरानीपुर हो चाहे थाने सभी में ये काम जारी देखा जा रहा है। जिसमें मऊरानीपुर कोतवाली में तो चिन्हित पुलिस सिपाही ही चर्चा का विषय बने हुये है। जो कैम्पस में बैठकर दलाली के लिये बने रहते है। इसी प्रकार का एक मामला तब सामने आ गया जब एक व्यक्ति की गर्दन पर छुरा का बार कर दिया गया। विवरण में तहसील क्षेत्र के थाना टोडीफतेहपुर अन्तर्गत आने वाले पण्डवाहा ग्राम में एक व्यक्ति नाई की दुकान पर दाडी बनवाने गया था। इसी बीच एक अन्य दबंग व्यक्ति भी आ गया। और दाडी बनवाने को लेकर पुष्पेन्द्र नाम के व्यक्ति के द्वारा कहा गया कि मै काफी समय से बैठा हूँ। मुझे पहले बनवाना है तो इसी बीच अन्य दबंग व्यक्ति आक्रोश में आ गया और इतना ही नही उसने फोन से अपने साथियों को बुलाकर जबरदस्त दबंगी दिखा दी। जिसमें उक्त दबंग व्यक्ति ने दाडी बनाने वाले छुरा को उसकी गर्दन पर शिकार कर दिया। जिससे पीडित पुष्पेन्द्र का गम्भीर रुप से घायल हो गया। जिसकी सूचना उसके परिजनों को दी गयी। सूचना पाकर परिजन और ग्रामवासी भी मौके पर नाई की दुकान घटना स्थल पर पहुँच गये।

Videos similaires