शामली: प्रेमी युगल ने परिजनों से जताया जान का खतरा

2020-02-29 2

शामली। थानाभवन क्षेत्र के गांव अहमदपुर निवासी एक प्रेमी युगल ने परिजनों से जान का खतरा बताते हुए पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराये जाने की मांग की है। थानाभवन क्षेत्र के गांव अहमदपुर अलका ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गत 24 दिसंबर को वह गांव के ही मोहित के साथ चंडीगढ घूमने के लिए चली गई थी। घर वापस लौटने पर पिता आत्माराव ने घर मंे घुसने नही दिया और गांव से बाहर निकाल दिया। गांव में कोई भी व्यक्ति पनाह नही दे रहा था, जिसके बाद पीडिता ने गांव के ही मोहित कुमार पुत्र ताराचंद के साथ गत 6 फरवरी को अपनी मर्जी से आर्य समाज मंदिर जाकर शादी कर ली। आरोप है कि अब परिजन पति मोहित की हत्या करने का प्रयास कर रहे है और लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जिस कारण वह इधर उधर भटक रहे है। पीडिता ने परिजनों पर हत्या करने की आशंका व्यक्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराये जाने की मांग की है। 

Videos similaires