ब्रिटिश डिजाइनर की ड्रेस का उड़ा मजाक, बताया अलादीन की पैंट

2020-02-29 483

लाइफस्टाइल डेस्क. लंदन कॉलेज ऑफ फैशन के डिजाइनर हरिकृष्णन ने हाल ही में मेंस कलेक्शन लॉन्च किया है। इस कलेक्शन का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया जा रहा है। मजाक की वजह है, पैंट। ड्रेस की पैंट काफी फूली हुई है। सोशल मीडिया यूजर इसकी तुलना अलादीन से कर रहे हैं। कुछ यूजर्स तो इसे अलादीन की पैंट बता रहे हैं।

Videos similaires