शामली: लोन का झांसा देकर 15 हज़ार हड़पे

2020-02-29 1

शामली। गांव सिलावर निवासी एक युवक से दैनिक अखबार में प्रकाशित विज्ञापनदाता ने धोखाधडी करते हुए 5 लाख रूपया का लोन दिलाने का लालच देकर 15 हजार रूपये की ठगी कर ली। पीडित युवक ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर मामले में जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।  आदर्शमंडी थाना क्षेत्र के गांव सिलावर निवासी अमित कुमार पुत्र सुखबीर सिंह ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गत 7 फरवरी को एक दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित विज्ञापन में लोन दिलाने की बात लिखी गई थी। जिसको देखकर पीडित ने फोन किया तो उसने 5 लाख रूपये का लोन दिलाने का भरोसा दिया। जिसके बाद सारे कागजात जमा कराने के बाद पीडित ने धीरे धीरे करीब 15 हजार रूपये की ठगी की गई। अब उक्त व्यक्ति आगे और रूपयों की मांग कर रहा है। पीडित ने उक्त मामले की जांच कराते हुए ठगी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है। 

Videos similaires