शामली: पत्नी को अगवा कर अनहोनि की जताई आशंका

2020-02-29 0

शामली। थानाभवन के मौहल्ला हफीदोस निवासी एक व्यक्ति ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर कुछ लोगों पर पत्नी को अगवा कर अनहोनी की आशंका जताई है। थानाभवन क्षेत्र के मौहल्ला हफीदोस निवासी आशूदीन पुत्र शरीफ ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर के थाना खतौली निवासी पांच लोगों ने पत्नी को घर से अगवाह कर दिया, और अनहोनी की आशंका जताई है। उसकी पत्नी का कही सुराग नही लग पा रहा है। आरोप है कि पत्नी के बारे में जब उक्त लोगों से पूछताछ की गई तो उन्होने मारपीट करते हुए घर से खदेड दिया। पीडित ने मामले में जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। 

Videos similaires