झाँसी -फैक्ट्री गार्ड की मिली अधजली लाश,परिजन लगा रहे हत्या का आरोप

2020-02-29 25

झांसी जिले के प्रेमनगर थानान्तर्गत बिजौली में स्थित ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में एक युवक की जली हुई लाश मिली।  सूचना मिलते ही थाने की पुलिस समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। मृतक फैक्ट्री का गार्ड बताया जा रहा है। झांसी जिले के प्रेमनगर थानान्तर्गत बिजौली में विनायक नाम से ट्रांसफार्मर की फैक्ट्री है। फैक्ट्री के अंदर एक युवक की आग से जलकर मौत हो गई। मृतक फैक्ट्री का सुरक्षा गार्ड बताया जा रहा है। जिसकी सूचना मिलते ही थाने की पुलिस व मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे गये है। मृतक आग की चपेट मे कैसे आया यह स्पष्ट नहीं हो सका। फिलहाल बताया जा रहा है कि गार्ड जिस स्थान पर था वहां आग लगी थी। जिसकी चपेट में आने से उसकी जलकर मौत हो गई।

Videos similaires