कुणाल खेमू ने शेयर की एक्टिंग जर्नी

2020-02-29 232

बॉलीवुड डेस्क.  अभिनेता कुणाल खेमू ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन से की थी। उन्होंने इस दौरान यह भी बताया कि फिल्मों एक्टिंग में उनका असल इन्ट्रेस्ट फिल्म 'जख्म' करने के बाद आया। जब कुणाल से पूछा गया कि क्या घर में फिल्मों पर डिस्कशन होता है तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया।