आम आदमी पार्टी ने कन्हैया कुमार के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने की अनुमति दी

2020-02-29 0

आम आदमी पार्टी सरकार ने 28 फरवरी को लेफ्ट नेता कन्हैया कुमार के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने की अनुमति दी। कन्हैया कुमार पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की लम्बे समय से मांग की जा रही थी। राष्ट्रीय राजधानी में AAP के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा कि, “दिल्ली सरकार के कानून विभाग ने मामले में उचित परिश्रम करने के बाद दिल्ली के गृह विभाग को अपनी राय दी और अपनी मंजूरी भी दी। प्रिंसिपल और पॉलिसी के मामले में दिल्ली सरकार ने पिछले पांच वर्षों में किसी पर अभियोजन स्वीकृति को नहीं रोका है, सभी AAP विधायकों पर मामले दर्ज किए गए और अदालतों द्वारा कानून की नियमित प्रक्रिया का पालन किया गया। हम मौलिक रूप से मानते हैं कि सरकार एजेंसी या प्राधिकरण नहीं है जो इन मामलों की योग्यता के आधार पर निर्णय लेना चाहिए।”

Videos similaires