VIDEO: अहमदाबाद से जयपुर जाते हवाई जहाज में उड़े कबूतर, लगेज सेल्फ के अंदर बैठे थे

2020-02-29 2

Watch video: Pigeons came out in Ahmedabad-Jaipur flight


अहमदाबाद. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर जयपुर जाने वाले हवाई जहाज में असहज स्थिति बन गई। यहां गो एयर की फ्लाइट जी8-702 में यात्रियों के बैठने के बाद जैसे ही गेट बंद किए गए और विमान टेक ऑफ के लिए रनवे पर रेडी हुआ, तो उसमें लगेज सेल्फ से कबूतर निकलकर उड़ने लगे। हवाई जहाज में कबूतर को देख यात्रियों में हो-हल्ला मचने लगा। कई लोगों ने कबूतर पकड़ने की कोशिश की। कबूतर हवाई जहाज में इधर-उधर उड़ने लगे। जिसके कारण हवाई जहाज की उड़ान रोकनी पड़ी। गेट खोलकर कबूतर को बाहर निकाला गया।

Videos similaires