दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाक़े में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। केन्द्रीय क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विपक्षी पार्टी के नेताओं के बयान से दिल्ली का माहौल ख़राब हुआ। जबकि दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस मुरलीधर के रातों-रात तबादले के बाद कांग्रेस पार्टी केन्द्र सरकार पर लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं।
गोन्यूज़ से बात-चीत में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा, “सोलिसिटर जनरल जब कोर्ट में ये कहते हैं कि एफआईआर दर्ज करने का अभी सही वक़्त नहीं है, इसका मतलब क्या है? हिंसा में मारे गए 42 लोगों की मौत का ज़िम्मेदार कौन हैं? सही वक्त तो तभी होता है जब किसी के बयान से हिंसा या उत्पाद पैदा हो जाए।’
देखिये हमारे सहयोगी अजय झा ने कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल से बात की।
More news@ www.gonewsindia.com