The opposition parties are leaving no stone unturned in their bid to protest against the Modi government and its policies. A video has gone viral on social media where a young boy can be seen raising azaadi and anti-Modi slogans at a rally in Bihar reportedly organised by Communist Party of India (CPI) leader Kanhaiya Kumar. Watch video,
राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में गुरुवार को आयोजित 'संविधान बचाओ, नागरिकता बचाओ' रैली में जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान कन्हैया ने मंच पर एक 10 साल के बच्चे को भाषण देने के लिए उतार दिया. इस बच्चे ने जिस तरह के आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया वो शायद उसे भी आभास नहीं होगा. देखें वीडियो
#PMModi #KanhaiyaKumar #ViralVideo