मुजफ्फरनगर में झमाझम बारिश और ओलावृष्टि, तापमान में आई गिरावट

2020-02-29 11

मुजफ्फरनगर में झमाझम बारिश और ओलावृष्टि के बाद ठिठुरन बढ़ गई। ठंड बढ़ने से जिंदगी की रफ्तार भी धीमी पड़ गई। लोग घरों में दुबके हुए नजर आए। सुबह से ही मौसम का मिजाज बदल गया। आकाश में बादल घिर आए। बिजली की गड़गड़ाहट से लोग दहशत में आ गए। बूंदाबांदी का सिलसिला शुरू हो गया। तेज हवाओं के साथ रिमझिम बारिश के साथ ओले भी पड़े। इसके साथ ही ठंड भी खासी बढ़ गई। बर्फीली हवाओं से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। वहीं, बारिश से किसानों को ओलावृष्टि से मायूसी भी देखने को मिली। किसानों गेहूं की फसल को ओलावृष्टि से प्रभावित होकर नुकसान पहुंचा है बिजली गुल होने से लोग परेशान मौसम में बदली के चलते विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई। देहात क्षेत्र में बिजली के दर्शन नहीं हुए हैं। बिजली न आने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires