शामली: बारातियों से भरी पिकअप कार पलटी, दर्जनों घायल

2020-02-29 3

शामली जनपद के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के गांव बनत के पास पानीपत खटीमा हाईवे मार्ग पर दूसरी गाड़ी को बचाने को लेकर बारातियों से भरी पिकअप गाड़ी पलट गई। गाड़ी में सवार करीब डेढ़ दर्जन लोग को गंभीर चोटें आई हैं। जिन को स्थानीय निवासियों की मदद से निजी हॉस्पिटल और सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। बरात बाबरी थाना क्षेत्र के गांव विक्की देह से शामली में एक मैरिज होम में आ रही थी। शामली जनपद के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के गांव बनत के पास पानीपत खटीमा हाईवे मार्ग पर उस समय हंगामा मच गया। जब 15 किलोमीटर दूर बसे गांव विक्की देह से बारातियों की पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी के पलटने के बाद शोर सुन स्थानीय निवासी मौके पर पहुंचे और राहगीरों की मदद से घायलों को निकाला। और निजी और सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां से कुछ लोगों को प्रथम उपचार देकर वापिस भेज दिया। तो वहीं कुछ को हॉस्पिटल में भर्ती कर लिया घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। 

Videos similaires