नीमच के जवाब में नवाज के बाद सर्व समाज द्वारा श्रंखला, दिल्ली दंगे का विरोध

2020-02-28 18

नीमच।  नीमच में जामा मस्जिद में नवाज के बाद एक सर्व समाज के द्वारा  मानव श्रंगला के तहत दिल्ली में हुवे दंगे का विरोध प्रदर्शन किया गया।  बतादे की इसमें कोई नारे बाजी नही की गई ह शांति से विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें हातो में बेनर लेकर लाइन में खडे होकर विरोध पर्दर्शन किया गया।  विरोध प्रदशर्न में कहा कि हम पुलिस व आम जनता को एक संदेश देना चाहते हैं की देश  में आतंकी गतिविधियों व दंगे  बंद होना चाहिए इसमें सभी को नुकसान होता हैं।  हम यहाँ से संदेश देना चाहते हैं कि देश मे अमन व शांति बनी रहे। 

Videos similaires