शामली डीएम कार्यालय के बाहर भाकियू कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन

2020-02-28 13

शामली शुक्रवार को गांव खेडीकरमू स्थित बिजलीघर पर किसानों की समस्याओं को लेकर पहुंचे भाकियू प्रदेश महासचिव जावेद तोमर के साथ की गई मारपीट के बाद भाकियू नेताओं में आक्रोश व्याप्त है। उन्होने शामली कलक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। भाकियू जिलाध्यक्ष कपिल खाटियान ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन जनपद शामली में विद्युत विभाग के भ्रष्टाचार के खिलाफ आन्दोलन कर रही है। जिसमें कई विद्युतकर्मी शामिल पाये गए। उन्होने बताया कि विद्युत विभाग के कर्मचारी गांव में किसानों के घर जाते है, जहां वह बिजली चोरी करने का झूठा आरोप लगाते हुए किसानों से लाखों रूपये की अवैध वसूली करते है, जिसको लेकर पूर्व में किसान दिवस में भी मुददा उठाया गया था। उन्होने कहा कि जनपद में सभी विपक्षी पार्टियों को प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए घर बैठा दिया है, जिसके बाद एक मात्र सिर्फ भाकियू कार्यकर्ता ही किसानों का आन्दोलन कर रहे है। अब प्रशासन भाकियू नेताओं के साथ मारपीट कराकर भाकियू कार्यकर्ताओं को डराने का प्रयास कर रहे है, जिसको भाकियू कार्यकर्ता कतई बर्दाश्त नही करेगे। विद्युत विभाग के खिलाफ तालेबंदी करते हुए जल्द की उग्र आन्दोलन किया जायेगा। उन्होने प्रशासन से मांग की कि हमलावर क्लर्क के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाये और उसको निलंबित किया जाये। मांग पूरी न होने की दशा में वह आन्दोलन करेगे। धरने में प्रदेश महासचिव जावेद तोमर, जिलाध्यक्ष कपिल खाटियान, प्रदेश प्रवक्ता कुलदीप पंवार, योगेन्द्र सिंह, दीपक शर्मा, अरविन्द पहलवान, प्रवीन पंडित, जितेन्द्र कुमार, पदम केडी, महमूद हसन, माजिद केडी, नदीम अहमद, गयूर अली आदि मौजूद रहे।

Free Traffic Exchange

Videos similaires