मंदसौर जिले के सुवासरा में थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी समरथ सिनम द्वारा सभी को निर्देश दिए गए कि आगामी दिनों में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा एग्जाम आने के कारण आगामी आयोजनों में रात्रि 10:00 बजे बाद लाउडस्पीकर को प्रतिबंध करें किसी भी धार्मिक शादी या किसी भी आयोजन में रात 10 बजे बाद लाउडस्पीकर में डीजे, बाजा या माइक न बजाएगा, नहीं मानने पर की जाएगी कानूनी कार्रवाई।