कानपुर। अक्सर हम घर से बाहर चले जाते हैं और लगता है कि एसी या कूलर ऑन रह गया है या फिर गर्मी में घर पहुंचने से पहले लगता है कि काश कोई कूलर ऑन हो जाए और कमरा ठंडा मिले। ऐसा संभव है। अब 2000 रुपये में सिस्टम लगाकर मोबाइल से वाईफाई से लिंक कराकर इलेक्ट्रानिक उपकरणों को ऑपरेट किया जा सकता है। जय नारायण विद्या मंदिर के कक्षा 10 के छात्र गौरव कटियार ने विद्यालय की अटल टिंकरिंग लैब में रूम इलेक्ट्रिसिटी ऑटोमेशन सिस्टम तैयार किया है। लैब संयोजक कौस्तुभ ओमर के निर्देशन में सफल परीक्षण किया गया। इस सिस्टम को अपने मोबाइल में मौजूद वाईफाई से कनेक्ट करके ऑपरेट किया जा सकता है। घर में कहीं से भी बैठे बैठे लाइट, पंखे या अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खोल या बंद कर सकते हैं। घर के बाहर से भी वाईफाई नेटवर्क के अंदर यही काम कर सकते हैं। गौरव बताते है कि 2000 रुपये में यह सिस्टम घर में लगाया जा सकता है। ऐसे ही सिस्टम को लगाने के लिए कंपनियां होम ऑटोमेशन के अंतर्गत लाखों रुपये लेती हैं।