मंदसौर-शामगढ़ तहसील के चंदवासा गांव में गायत्री नामक महिला की शादी हुई थी मृतक महिला के परिजनों का कहना है कि पहले भी इन दोनों मियां बीवी में विवाद हुआ था उसके बाद हम लोगों ने और इनके आग्रह करने पर हमारी बच्ची को वापस चंदवासा उसके ससुराल भेज दिया था गायत्री के परिजन दोवड़ा गांव राजस्थान के रहने वाले हैं इनका आरोप है कि इनकी बच्ची गायत्री का पति मृतिका महिला के परिजनों से दहेज के रूप में पैसो मांग करता था इस कारण दोनों में विवाद होने से गायत्री ने फांसी लगा ली हालांकि शामगढ़ पुलिस उक्त घटना की जांच में जुट गई है पीएम करने के लिए बाहर से जांच टीम बुलाई गई जिसे जांच कर पीएम किया गया पीएम कर शव को मृतिका गायत्री के परिजनों को सौंपा।