अयोध्या -पुलिस की सक्रियता से लूट का प्रयास हुआ विफल।

2020-02-28 5

अयोध्या। जिले में थाना महराजगंज पुलिस की सक्रियता से लूट का प्रयास हुआ विफल।लुटेरे पुलिस हिरासत में। गंगोली चैराहे पर संतोष कुमार सिंह की गैस एजेंसी के हाकर से बाइक सवार बदमाशों ने पैसा छीनने का किया जतन।लेकिन सफलता न मिलने पर भागे ।सोनैसा चौराहे पर चेकिगं कर रही पुलिस को देखकर लुटेरों ने बाइक छोड़कर भागने का किया प्रयास पिकेट पर मौजूद थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडे उपनिरीक्षक श्री रमाशंकर सरोज मय पुलिस टीम ने लुटेरों को भागते देख सक्रियता दिखाई और लुटेरों को सोनैसा चौराहे के पास दौड़ाकर दबोच लिया। पुलिस की सक्रियता से लूट होने की घटना को रोका जा सका । पकड़े गए बदमाशों से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की जा रही हैं,।घटना के सम्बंध में क्षेत्रधिकारी धर्मेंद्र यादव ने घटना के मामले में दी जानकारी।

Videos similaires