24 फरवरी से नफरत के धुएं में #Delhi घुटती रही. ‘न्यू इंडिया’ की खौफनाक तस्वीरें लोगों के दिलो-दिमाग में इस मुल्क के मुस्तकबिल को लेकर सवाल उठा रही थीं. लेकिन स्याह कहानियों में से कई बार-कई जगह रोशनी भी झांकती दिखी. हिंसा की आग के बीच कुछ ऐसी खबरें, वीडियो सामने आए जो दिल को ठंडक पहुंचा रही हैं. #DelhiViolence