पटना. पूर्व मुख्यमंत्री और विधान परिषद में विपक्ष की नेता राबड़ी देवी ने कहा कि लालू यादव के शासन में 15 साल में बिहार में जो विकास हुआ वही आज जमीन पर दिख रहा है। डबल इंजन की सरकार में पिछले 15 सालों में 55 घोटाले हुए। लालू के शासन में हमने जबरदस्त काम किया था। लोगों ने तो बेवजह लालू को बदनाम कर रखा है। लालू के बाद दोनों बच्चों (तेजस्वी और तेज प्रताप) के खिलाफ भी लोग अफवाह फैलाते हैं।