28 फरवरी को दिल्ली के खजुरीखास और दयालपुर इलाकों में सुरक्षाकर्मी तैनात रहे। ये इलाके उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों में से एक है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में अब तक कोई हिंसा नहीं हुई थी। दिल्ली हिंसा में अब तक कम से कम 38 लोगों के मारे जाने की सूचना है। कुछ दिन पहले, नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के कुछ हिस्सों में एंटी और समर्थक सीएए समूह भिड़ गए, जिससे जान-माल का बड़ा नुकसान हुआ।