कांग्रेस ने जैश-ऐ-मोहम्मद के आतंकी युसूफ चौपान को एनआईए के स्पेशल कोर्ट द्वारा ज़मानत दिए जाने पर अमित शाह और एनआईए चीफ के इस्तीफे की मांग की है। इसपर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने सवाल उठाया है कि जब युसूफ चौपान ने अपनी स्टेटमेंट में खुद स्वीकार किया तो फिर क्या वजह रही की एनआईए ने एक साल होने के बाद तक चार्जशीट दायर नहीं की गई और साथ में ये बयान आया की पुलवामा हमले में युसूफ चौपान का हाथ नहीं था। देखिये गोन्यूज़ सहयोगी अजय झा की रिपोर्ट