हसीरुन निशा ने मालती बन भारत से रचाई शादी, 20 साल से थे लिव इन रिलेशनशिप में

2020-02-28 1,443

haseerun-nisha-love-marriage-to-bharat-lal

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में हुई एक शादी काफी चर्चाओं में है और इस शादी में गांववालों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दरअसल, पिछले 20 सालों से लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले भारत लाल और हसीरुन ने शादी कर ली। भारत से शादी के बाद हसीरुन निशा अब मालती बन गई हैं। बता दें गुरुवार रात इन दोनों ने हिंदू रीति-रिवाजों के तहत शादी कर ली।

Videos similaires