शाहजहांपुरः रंजिश के चलते कबाड़ की दुकान में लगाई आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख

2020-02-28 13

शाहजहांपुर के जलालाबाद क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कबाड़ की दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगनें से मार्केट में अफरा तफरी मच गई। वहीं आग की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक दमकल विभाग की टीम और गाड़ी पहुंची तब तक कबाड़ की दुकान में भरा लाखो का सामान जलकर खाक हो गया। जहां दुकान स्वामी का आरोप है कि रंजिश के चलते हमारी दुकान में आग लगाई गई है। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।