श्री राजीव दिक्षित जी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। राजीव दिक्षित जी एक समाज सेवक एवं कुशल आयुर्वेद चिकित्सक थे। इनका पूरा जीवन आचार सहिंता, अस्टांग हिर्दयाम और आयुर्वेद जैसे अनेक ग्रंथो का ज्ञान प्राप्त एवं प्रयोग मे बीता । राजीव दीक्षित जी सभी ग्रंथो का सारा ज्ञान को सरल एवं सटीक भाषा मे ब्यक्त किया है । जिसे हर कोई बिना किसी चिकित्सक की मदद के बिना आसानी से समझ सके और अपने जीवन मे अपनाकर हमैशा हमेशा के लिये निरोगी बने रह सकता है।
इस चैनल द्वारा हर एक लाभ प्रद वीडियो आप तक पहुंचे। इस चैनल को SUBSCRIBE और like जरूर करें और साथ ही bell icon को click करना न भूले