ib-officer-ankit-sharma-was-cremated-in-the-etawah-at-muzaffarnagar
मुजफ्फरनगर। उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा में इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) के अफसर अंकित शर्मा का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव इटावा पहुंचा। गमगीन माहौल में अंकित शर्मा अंतिम संस्कार हुआ। बड़े भाई ने अंकित शर्मा के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। बता दें कि अंकित का पार्थिव शरीर गुरुवार को उनके आवास पर पहुंचते ही मां व बहन शव को देखकर आपा खो बैठी, जिसे देख कर सबकी आंखें नम हो गई।