कोतवाली मल्लावां में एक खाली प्लॉट में झाड़ियों के बीच एक अज्ञात युवक का शव मिला। शव अधजला था, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस को आशंका है कि हत्या करने के बाद शव को फेंका गया है। पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी है। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक की टीम घटनास्थल से वारदात के सबूत जुटाने की भी कोशिश कर रही है। अधजला शव दो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों को इलाके से बदबू आयी, जिसके बाद लोगों ने जाकर झाड़ियों में देखा तो वहां शव पड़ा हुआ मिला। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि प्राथमिक तौर पर यह लगता है कि युवक की हत्या कर शव को फेंका गया है। इस मामले में फॉरेंसिक विभाग की टीम और पुलिस मौके पर है।