दिल्ली हिंसा में 38 लोगों की मौत हो गई है और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. लोगों की जान के साथ उनकी जिंदगी की सारी कमाई भी लूट गई है. हिंसा के बीच दिल्ली के अशोक नगर में दोनों धर्मों के लोगों की बीच एकता की मिसाल नजर आई. इलाके के लोग हिंसा पर गम जताते हुए कहते हैं कि हमारे लिए हिंदू-मुसलमान कुछ नहीं है, हम लोग यहां कई सालों से यहां रह रहे हैं, हमारे कॉलोनी में कभी कोई किसी के साथ भेदभाव नहीं करता.