शाहजहांपुर: रंजिश के चलते युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

2020-02-28 8

शाहजहांपुर में रंजिश के चलते पास के मोहल्ले में रहनें वाले लोगों ने एक युवक को पीछे से गोली मारी दी है। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां उक्त घायल युवक का इलाज चल रहा है। मामला शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र के अंतर्गत शाहबाजनगर का हैं। जहां निवासी रिसालत उर्फ फूल मियां किसी कार्य से थाना कांट में रह रहे अपनें पिता से मिलनें जा रहा था कि अचानक केआर पेपर मिल के पास उसी वक्त पीछे से कुछ लोगों ने उन पर गोली चला दी, जो कि पीठ में जा धंसी। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। वहीं घायल रिसालट से जब पूंछा गया तो उसनें गांव में एक व्यक्ति से हुई रंजिश को मुख्य कारण बताया हैं।