शामली के कैराना में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। नगरपालिका के कर्मचारियों द्वारा साफ-सफाई की जा रही है। वहीं, गंदगी नजर न आएं, लिहाजा मिट्टी का ढेर लगवा दिया गया है। एक मार्च को जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन है। वह कैराना के ऊंचागांव में पीएसी बटालियन का शिलान्यास भी करेंगे। इसी को लेकर सरकारी अमले में हड़कंप मचा हुआ है। गुरूवार को नगरपालिका ने कांधला रोड पर अपने सफाई कर्मियों को लगा दिया है। जहां कर्मचारी सफाई कार्य में जुटे हुए हैं। वहीं, मीट प्लांट के सामने लगे गंदगी के बड़े ढेर के आगे नगरपालिका ने जेसीबी मशीन लगवाकर मिट्टी खुदवा दी है। गंदगी न दिखें, इसके लिए मिट्टी का ढेर लगवा दिया गया है। कुल मिलाकर मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर हड़कंम मचा हुआ है।