इटावा-महेवा में ग्राम प्रधान ने लगाए ग्राम सचिव आरोप
2020-02-27 3
इटावा -महेवा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम मुकुलपुर के रहने वाले ग्राम प्रधान ने ग्राम सचिव पर आरोप लगाते हुए निशाना साधा है ग्राम सचिव बिना ग्राम प्रधान को बताए रुपया निकाल कर विकास कार्यों में लगा रहा है जिसका परसेंटेज एडीओ पंचायत को भी जाता है।