शाहजहपुर -दिल्ली में हुई हिंसा के बाद शाहजहांपुर में भी पुलिस हाई अलर्ट पर है इसी के चलते पुलिस इलाकों में संभ्रांत लोगों के साथ पीस मीटिंग कर रही है साथ ही पैदल गस्त के जरिए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी कर रही है। दिल्ली में हुई हिंसा और आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने पूरे जिले में हाई अलर्ट जारी किया है पुलिस इलाकों में लोगों के साथ इस तरह की मीटिंग कर रही है इसके अलावा पूरे जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने इलाके में पैदल गश्त करने के भी निर्देश दिए गए हैं। थानाध्यक्षों के साथ पुलिस के अफसर भी पैदल गस्त करके कानून व्यवस्था को दुरुस्त कर रहे हैं। पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह शांति व्यवस्था बनाए रखें इसके अलावा उपद्रवी एवं हिंसक तत्वों की पहचान के लिए खुफिया विभाग लगातार निगरानी कर रही है।