उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा भड़कने पर सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष मंदर ने भड़काऊ भाषण देने वाले नेताओं पर कार्रवाई की मांग के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी. दिल्ली पुलिस ने दलील दी कि महज़ तीन भड़काऊ बयानों को चुनकर कार्रवाई करना ठीक नहीं है और एफ़आईआर दर्ज करने का यह सही वक़्त भी नहीं है. अब दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को इस मामले में चार हफ्ते की मोहलत दे दी है लेकिन याचिकाकर्ता हर्ष मंदर कोर्ट के इस रुख़ से निराश हैं.